ऑल वेदर रोड के तहत यमुनोत्री हाईवे पर सिल्क्यारा से पोल गांव के बीच बन रही सुरंग के निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंजगांव एवं सौंद गांव के ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर सुरंग निर्माण से गांव पर मंडरा रहे खतरे का समाधान करने व ग्रामीणों को परियोजना में रोजगार देने की मांग की। सुरंग निर्माण स्थल पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरंग निर्माण में सुरक्षा मानकों के अनदेखी के कारण सौंद एवं मंजगांव पर खतरा मंडरा रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा यहां सुरक्षा दीवारों का निर्माण नहीं करा रही है। साथ ही जल स्रोतों का संरक्षण भी नहीं किया जा रहा है। सुरंग निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। इन हालात में क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। पूर्व में इस संबंध में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर दस दिनों के भीतर समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने रोका सुरंग का काम