वेतन वृद्धि नहीं होने पर भड़के श्रमिक

वेतन बढ़ोत्तरी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर धरासू पावर हाउस के मेंटीनेंस विभाग के श्रमिकों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। नरसिंग श्रमिक संगठन के बैनर तले आंदोलन कर रहे श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। धरासू पावर हाउस के मेंटीनेंस विभाग में काम कर रहे 42 श्रमिकों द्वारा लंबे समय से वेतन बढ़ाने, ओवर टाइम का मानदेय दोगुना देने तथा निश्चित समय पर वेतन भुगतान की मांग की जा रही है, लेकिन संबंधित कंपनी व जल विद्युत निगम की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। आक्रोशित होकर सभी श्रमिकों ने मंगलवार से धरासू पावर हाउस गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच संगठन के अध्यक्ष संदीप बर्तवाल ने कहा कि मार्च 2019 में आला अधिकारियों ने तीन माह के भीतर श्रमिकों की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई।